रांची : सीएए के समर्थन में लगाये नारे
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सड़क पर उतरे भाजपाई, मानव शृंखला बना कर दिया संदेश रांची : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में भाजपा नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे़ भाजपा युवा मोरचा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में राजधानी में मानव शृंखला बना कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया़ भाजयुमो […]
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सड़क पर उतरे भाजपाई, मानव शृंखला बना कर दिया संदेश
रांची : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में भाजपा नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे़ भाजपा युवा मोरचा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में राजधानी में मानव शृंखला बना कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया़ भाजयुमो के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़ मेन रोड में पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाी थी. प्रशासन ने मानव शृंखला को अलबर्ट एक्का चौक के पास रोका गया़ भाजपा नेता मानव शृंखला को सर्जना चौक की तरफ बढ़ाना चाहते थे़
लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी़ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की बहस भी हुई़ मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में उग्र नारेबाजी की़ वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी सीएए को लेकर भ्रम फैला रहे है़ं ये देश को बांटना चाहते है़ं राज्य में तुष्टीकरण की राजनीति हो रही है़ सांसद संजय सेठ, महेश पोद्दार, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रतुल शाहदेव, भाजयुमो के अमित कुमार, सूर्य प्रभात सहित कई नेता मानव शृंखला में शामिल हुए़
कांग्रेस को सबक सिखायेगी जनता : महेश पोद्दार
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर वहां रह रहे अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया जाता है़ वहां रह रहे अल्पसंख्यक खास कर हिंदुओं को जबरन धर्म परिवर्तन, नरसंहार, बलात्कार और उनकी संपत्तियों पर अवैध कब्जा किये जा रहे है़ं इस तरह के अत्याचार से बच कर आनेवाले शरणार्थियों के अधिकारों की रक्षा होगी़ कांग्रेस भारत विभाजन की अपनी ऐतिहासिक गलती के लिए प्रायश्चित करने का एक और अवसर गंवा बैठी है़ आने वाले समय में कांग्रेस को देश की जनता फिर सबक सिखायेगी़
सांसद संजय सेठ ने कहा सीएए लोगों को नागरिकता देने का कानून है, यह लेने का कानून नहीं है़ कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां लोगों में भ्रम फैला कर देश को बांटना चाहती है़ विपक्ष की सभी पार्टियां फ्रस्ट्रेशन में है़ं सीए पर देश की जनता जानना चाहती है कि आखिर कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रही है़ दलों की वोटबैंक एवं तुष्टीकरण की राजनीति एक बार फिर बेनकाब हुई है़
विधायक सीपी सिंह ने कहा कांग्रेस और वामपंथी देश में तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे है़ं टुकड़े-टुकड़े गैंग देश विभाजित करना चाहते हैं. हिंदू जाग गया है़ सनातन धर्म में नाग को भी दूध पिलाते हैं, अगर नाग फन उठा कर डसने की कोशिश करेगा, तो हम उसे कुचलना भी जानते है़ं
वामपंथी देश से खत्म हो गये है़ं घुसपैठियों का समर्थन करनेवाले वोट बैंक की राजनीति कर रहे है़ं आयोजन में हर्षवर्द्धन पांडेय, दीनदयाल बरनवाल, सोना खान, नीरज पासवान, सत्यनारायण सिंह, सीमा शर्मा, राज श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, कुणाल यादव, वरुण तिवारी, किसलय तिवारी संजय पोद्दार श्रीनिवास राहुल, अवस्थी पवन, रितेश तिवारी, ललित ओझा, मनोज पांडे, सुरेंद्र महतो, सतीश सिन्हा, रवि मुंडा, पवन साहू सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए़