रांची : नामकुम सीओ की रिपोर्ट पर जमीन मालिक और थानेदार ने जताया एतराज
रांची : हटिया मौजा में थाना नंबर 248, खाता नंबर 223, प्लॉट नंबर में 1405 में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार द्वारा 17 डिसमिल जमीन खरीदे जाने और अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने संबंधी रिपोर्ट कर्मचारी ने नामकुम सीओ को दी थी. इसके बाद सीओ ने उक्त रिपोर्ट डीसीएलआर को भेजी थी. यह रिपोर्ट […]
रांची : हटिया मौजा में थाना नंबर 248, खाता नंबर 223, प्लॉट नंबर में 1405 में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार द्वारा 17 डिसमिल जमीन खरीदे जाने और अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने संबंधी रिपोर्ट कर्मचारी ने नामकुम सीओ को दी थी. इसके बाद सीओ ने उक्त रिपोर्ट डीसीएलआर को भेजी थी. यह रिपोर्ट प्रभात खबर में 12 जनवरी को प्रकाशित हुई थी. इस पर जमीन के मालिक लाल प्रवीर नाथ शाहदेव और थाना प्रभारी अनूप कर्मकार ने अपना पक्ष रख कर एतराज जताया है.
श्री शाहदेव ने कहा है कि उन्होंने जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को जमीन नहीं बेची है. जहां तक हाइकोर्ट में जमीन संबंधी विवाद की बात है, तो राज्य सरकार ने इसमें जवाब दाखिल कर दिया है. वहीं श्री कर्मकार ने कहा कि उक्त जगह पर मैंने या मेरे परिवार के किसी सदस्य ने कोई जमीन नहीं खरीदी है. यहां तक की रांची में भी उनके या परिवार की कोई जमीन नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी है. वहीं श्री शाहदेव ने कहा कि उन्होंने डीसी से मिलकर अपनी बात रखी है कि मामले में उनसे उनका पक्ष रखने के लिए नामकुम सीओ द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है.