रांची : वाइएमसीए कॉलोनी में 25 दिनों से नहीं आ रहा पानी

रांची : कांटाटोली चौक स्थित वाइएमसीए कॉलोनी में पिछले 25 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. इस कारण मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कांटाटोली चौक के समीप पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पाइपलाइन की शिफ्टिंग तो की गयी है, लेकिन नयी पाइपलाइन में मोहल्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 9:12 AM
रांची : कांटाटोली चौक स्थित वाइएमसीए कॉलोनी में पिछले 25 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. इस कारण मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कांटाटोली चौक के समीप पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पाइपलाइन की शिफ्टिंग तो की गयी है, लेकिन नयी पाइपलाइन में मोहल्ले के पाइप को कनेक्ट नहीं किया गया है.
इस कारण मोहल्ले में पानी को लेकर त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस मोहल्ले की आबादी एक हजार से अधिक है. पानी नहीं आने के कारण लोग सुबह से ही पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं. मोहल्ले में व्याप्त समस्या को लेकर पूर्व पार्षद अभय सिंह ने कहा कि प्रतिदिन पीएचइडी के कनीय अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता के यहां फरियाद लगायी जा रही है, लेकिन हर दिन केवल आश्वासन ही मिलता है. अगर मंगलवार तक मोहल्ले में नहीं आया, तो मोहल्ले के लोग बाध्य होकर सड़क पर उतरेंगे.
हिनू में भी दो दिन से नहीं आया पानी
लटमा पानी टंकी में लीकेज के कारण हिनू, बिरसा चौक, डोरंडा सहित धुर्वा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. पानी नहीं आने के कारण लोग बोतलबंद पानी खरीदने को विवश हैं. इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लीकेज को सोमवार को दुरुस्त कर लिया गया है. अब रात भर टंकी में पानी को चढ़ाया जायेगा. फिर मंगलवार से पानी की आपूर्ति नियमित होगी.

Next Article

Exit mobile version