एचइसी भविष्य निधि क्षेत्रीय कंट्रोल से बाहर
रांची : हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री भवन सिंह ने कहा कि एचइसी भविष्य निधि क्षेत्रीय कंट्रोल से बाहर हो गया है. सीटू अध्यक्ष एके पद्मनाभन ने दूरभाष पर यह जानकारी दी है. एचइसी कर्मियों के भविष्य निधि कोष का संचालन एवं लेन-देन एचइसी ट्रस्टी करेंगे. इसका निर्णय गुरुवार को केंद्रीय भविष्य निधि ट्रस्टी की […]
रांची : हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री भवन सिंह ने कहा कि एचइसी भविष्य निधि क्षेत्रीय कंट्रोल से बाहर हो गया है. सीटू अध्यक्ष एके पद्मनाभन ने दूरभाष पर यह जानकारी दी है. एचइसी कर्मियों के भविष्य निधि कोष का संचालन एवं लेन-देन एचइसी ट्रस्टी करेंगे. इसका निर्णय गुरुवार को केंद्रीय भविष्य निधि ट्रस्टी की बैठक में लिया गया.