हजारों ईसाई शहर छोड़ कर भाग रहे
आइएसआइएस का काराकोश शहर पर कब्जा एजेंसियां, बगदादउत्तरी इराक में इसलामी चरमपंथियों ने काराकोश शहर पर कब्जा कर लिया है. इससे यहां के ईसाई शहर छोड़ कर भाग रहे हैं. काराकोश मोसुल से 30 किमी दक्षिण-पूर्व में है और यहां पचास हजार ईसाई रहते हैं. ईसाई नेताओं ने कहा कि इसलामिक स्टेट ग्रुप के चरमपंथियों […]
आइएसआइएस का काराकोश शहर पर कब्जा एजेंसियां, बगदादउत्तरी इराक में इसलामी चरमपंथियों ने काराकोश शहर पर कब्जा कर लिया है. इससे यहां के ईसाई शहर छोड़ कर भाग रहे हैं. काराकोश मोसुल से 30 किमी दक्षिण-पूर्व में है और यहां पचास हजार ईसाई रहते हैं. ईसाई नेताओं ने कहा कि इसलामिक स्टेट ग्रुप के चरमपंथियों ने कुर्द पशमर्गा सैनिकों से शहर पर कब्जा छीन लिया है. नजदीकी ईसाई शहरों तेल एस्कॉफ और करमलेस से भी कुर्द पशमर्गा लड़ाके पीछे हट गये हैं. सुन्नी जिहादियों के कई और शहरों पर कब्जे की खबर है. इराक के उत्तरी इलाकों में कुर्द पशमर्गा लड़ाके कई हफ्तों से चरमपंथियों से लड़ रहे हैं. एक स्थानीय आर्क बिशप ने फ्रांसीसी समाचार एजेंसी को बताया कि हजारों लोग खौफ में घर छोड़ कर भाग रहे हैं. इराक में दुनिया के सबसे पुराने ईसाई समुदाय रहते हैं.