सीएए को रद्द करने, एनआरसी व एनपीआर वापस करने की मांग

मांडर : ऐतिहासिक मुड़मा मेलाटांड़ में बुधवार को सीएए को रद्द करने, एनआरसी व एनपीआर को वापस लेने की मांग को लेकर संविधान बचाओ देश बचाओ सभा का आयोजन किया गया. संविधान बचाओ मंच ने सभा आयोजित की. सभा की शुरुआत भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर की गयी. वक्ताओं ने सीएए, एनआरसी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2020 1:26 AM

मांडर : ऐतिहासिक मुड़मा मेलाटांड़ में बुधवार को सीएए को रद्द करने, एनआरसी व एनपीआर को वापस लेने की मांग को लेकर संविधान बचाओ देश बचाओ सभा का आयोजन किया गया. संविधान बचाओ मंच ने सभा आयोजित की. सभा की शुरुआत भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर की गयी.

वक्ताओं ने सीएए, एनआरसी व एनपीआर को देश तोड़ने वाला कानून बताया और इसे वापस लेने की मांग की. कहा कि यह लड़ाई किसी जाति समुदाय की नहीं, बल्कि संविधान बचाने व नागरिकता के सवाल की लड़ाई है. वक्ताओं ने भारत के नागरिकों पर सवाल खड़ा करने, उन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने व धर्म के नाम पर विभाजित करने वाले किसी भी तरह के कानून को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही.
संचालन मौलाना साकिर जामी व नूरूल्लाह नदवी ने किया. इसमें मांडर विधायक बंधु तिर्की, बिहार के पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर, दयामनी बारला, रतन तिर्की, एआइएसएफ के लोकेश आनंद, झारखंड लोकतांत्रिक मंच के अशोक वर्मा, आमया के एस अली, सरना प्रार्थना सभा के सूरज खलखो, मौलाना अफजल नदवी, मौलाना साबिर हुसैन मजाहिरी, मौलाना मो फारूक, मौलाना शाकिर इस्लाही, मौलाना अंसार नदवी, डॉ हसन रजा, प्रो आरीफ हसन, मो नदीम, ऐनुल हक, छात्र नेता संजय महली व अन्य ने विचार व्यक्त किये. सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.
सभा में प्रो शाहिद हसन, शमीम अख्तर आजाद अजबुल अंसारी, जमील अख्तर, शमीम अख्तर, आबिद अंसारी, ईरशाद ईमाम, मो फिरोज, मो इसरोज, मंसूर आलम, तैयब अंसारी, जिप सदस्य सुनील उरांव, मो मोजिबुल्लाह, मो अल्ताफ, फिरोज अंसारी, हारिस अंसारी, अफसर इमाम, मो रिजवान व अमन ग्रुप के अताउल्लाह अंसारी, महफूज अंसारी, मो सामी, मो नासिर, सहित बड़ी संख्या में सीएए, एनआरपी व एनआरसी के विरोध में तिरंगा व नारे लिखी तख्तियों के साथ विभिन्न मूलवासी व आदिवासी संगठन के लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version