रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भाजपा में जाने का मन बना चुके हैं. इधर, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव पार्टी के विलय के पक्ष में नहीं हैं. विधायक बंधु तिर्की भी किसी सूरत में भाजपा में जाने के लिए तैयार नहीं हैं. इससे झाविमो में किचकिच बढ़ सकता है. सूत्रों की मानें तो पार्टी में किचकिच बढ़ा, तो बाबूलाल मरांडी इस्तीफा दे सकते हैं.
Advertisement
झाविमो में किचकिच बढ़ा ताे पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दे सकते हैं विधायकी से इस्तीफा
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भाजपा में जाने का मन बना चुके हैं. इधर, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव पार्टी के विलय के पक्ष में नहीं हैं. विधायक बंधु तिर्की भी किसी सूरत में भाजपा में जाने के लिए तैयार नहीं हैं. इससे झाविमो में किचकिच बढ़ सकता है. सूत्रों की मानें […]
वह 10वीं अनुसूची के तहत किसी भी मामले को रास्ता नहीं देंगे. ऐसे भी श्री मरांडी इस्तीफा देकर राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने भाजपा के पास किसी पद की शर्त नहीं रखी है. वह संगठन में काम करना चाहते हैं. हालांकि इस मामले में श्री मरांडी ने अब तक अपना स्टैंड साफ नहीं किया है.
कार्यकारिणी की नयी सूची होगी जारी : झाविमो की कार्यकारिणी भंग कर दी गयी है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नयी सूची जारी करेंगे. नयी कार्यकारिणी से विलय का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि पार्टी के दोनों विधायक विलय का विरोध कर सकते हैं. मूल पार्टी पर दावा ठोका जा सकता है.
प्रदीप नहीं हैं पार्टी विलय के पक्ष में, बंधु भी भाजपा में जाने को तैयार नहीं हैं
बाबूलाल मरांडी इस्तीफा देकर देना चाहते हैं राजनीतिक संदेश
भाजपा के प्रमुख नेताओं से संपर्क में हैं बाबूलाल मरांडी
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भाजपा के प्रमुख नेताओें के संपर्क में हैं. विधानसभा चुनाव से ही श्री मरांडी के भाजपा में जाने का प्लॉट तैयार हुआ है. विधानसभा चुनाव के बाद से उनके भाजपा में जाने की सरगर्मी तेज हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement