जगन्नाथपुर व बरियातू थाना प्रभारी हटाये गये
रांची : जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार और बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार को एसएसपी अनीश गुप्ता ने पद से हटा दिया है. दोनों को वर्तमान में पुलिस लाइन में क्लोज किया गया है. वहीं, दूसरी ओर बरियातू थाना का नया प्रभारी अनगड़ा सर्किल इंस्पेक्टर सपन कुमार महथा और जगन्नाथपुर का नया प्रभारी अभय कुमार […]
रांची : जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार और बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार को एसएसपी अनीश गुप्ता ने पद से हटा दिया है. दोनों को वर्तमान में पुलिस लाइन में क्लोज किया गया है. वहीं, दूसरी ओर बरियातू थाना का नया प्रभारी अनगड़ा सर्किल इंस्पेक्टर सपन कुमार महथा और जगन्नाथपुर का नया प्रभारी अभय कुमार को बनाया गया है. अनगड़ा सर्किल इंस्पेक्टर राजकुमार यादव को बनाया गया है.
एसएसपी ने इससे संबंधित आदेश बुधवार को जारी कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बरियातू थानेदार और जगन्नाथपुर थानेदार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से हटाया गया है. बरियातू थानेदार केस के अनुसंधान और क्राइम कंट्रोल में दिलचस्पी नहीं लेते थे. उन्होंने जेवर व्यवसायी हत्याकांड में कोई दिलचस्पी नहीं ली थी. उन्होंने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज तक नहीं निकाला.
जब परिजन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध पर संदेह जाहिर करने लगे, तब उन्होंने मामले की जांच के लिए एक एसआइ रैंक के अफसर को भेज दिया. दूसरी ओर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी पर भी कई आरोप थे. प्रधानमंत्री के आगमन से पहले चेकिंग ड्यूटी में नहीं रहने, थाना के हाजत में एक आरोपी की मौत, थाना में पहुंचे जनप्रतिनिधि के साथ अभद्र तरीके से बात करने और गलत व्यवहार करने के आरोप में पहले से विभागीय जांच चल रही है.
हाल में थाना प्रभारी द्वारा विवादित जमीन को खरीदे जाने की जानकारी भी पुलिस अधिकारियों को मिली थी. इस कारण उन्हें प्रशासनिक दृष्टिकोण से हटाया गया है. पूर्व सिटी एसपी हरिलाल चौहान भी स्टेशन डायरी कई दिनों तक पेडिंग रखने के आरोप में जगन्नाथपुर थानेदार को निलंबित करने की अनुशंसा कर चुके थे.