कोल इंडिया को 16 नये कोल ब्लॉक आवंटित
रांची : कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिल्ली में कहा है कि भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया (सीआइएल) को और मजबूत बनाने तथा इसका अौर विस्तार करने के लिए कटिबद्ध है. इन्हीं प्रयासों के तहत कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने हाल ही में कंपनी को 16 नये […]
रांची : कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिल्ली में कहा है कि भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया (सीआइएल) को और मजबूत बनाने तथा इसका अौर विस्तार करने के लिए कटिबद्ध है. इन्हीं प्रयासों के तहत कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने हाल ही में कंपनी को 16 नये कोल ब्लॉक आवंटित किये हैं. इसी के साथ कोल इंडिया के पास अब तक आवंटित कोल ब्लॉक की संख्या 463 हो गयी है.
वहीं खनन योग्य कोल रिजर्व बढ़ कर 52 हजार मिलियन टन (एमटी) हो गया है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में कोल इंडिया ने 606 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था, जिसमें 488 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति थर्मल पावर प्लांट को की गयी थी. श्री जोशी ने कहा कि जरूरत हुई, तो कोल इंडिया को और कोल ब्लॉक आवंटित किये जा सकते हैं. गौरतलब है कि कोल इंडिया को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1000 मिलियन टन (एक बिलियन टन) कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य दिया गया है.