झारखंड टेक्निकल विवि में लोकपाल नियुक्त होंगे

रांची : केंद्र सरकार, यूजीसी और एआइसीटीइ के मुताबिक विश्वविद्यालयों में लोकपाल का गठन करना आवश्यक है. झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी राज्य का पहला विवि होगा, जहां लोकपाल की नियुक्ति की जा रही है. इनकी नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य छात्रों की समस्याओं का निपटारा है, जो कि अब कुलपति नहीं, बल्कि लोकपाल ही निबटायेेंगे. लोकपाल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 9:27 AM
रांची : केंद्र सरकार, यूजीसी और एआइसीटीइ के मुताबिक विश्वविद्यालयों में लोकपाल का गठन करना आवश्यक है. झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी राज्य का पहला विवि होगा, जहां लोकपाल की नियुक्ति की जा रही है.
इनकी नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य छात्रों की समस्याओं का निपटारा है, जो कि अब कुलपति नहीं, बल्कि लोकपाल ही निबटायेेंगे. लोकपाल की नियुक्ति सर्च कमेटी की अनुशंसा पर राज्यपाल सह कुलाधिपति करेंगी. राज्यपाल ने सर्च कमेटी का गठन कर दिया है. इसके अध्यक्ष विकास आयुक्त बनाये गये हैं. इसके अलावा कमेटी में केंद्रीय विवि के कुलपति, रांची विवि के कुलपति अौर बीआइटी मेसरा के कुलपति सदस्य बनाये गये हैं. जबकि इसके कन्वेनर राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के सचिव बनाये गये हैं. लोकपाल के पद पर रिटायर जज या 10 वर्ष तक प्रोफेसर के पद पर कार्य करनेवाले व्यक्ति या फिर पूर्व कुलपति (जिनका रिकार्ड अच्छा हो) बनाये जा सकेंगे.
तीन वर्षों के लिए नियुक्ति : लोकपाल की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए होगी. इसके साथ ही एआइसीटइ ने मान्यता प्राप्त कोर्स संचालित करनेवाले संस्था को अपने-अपने यहां छात्र शिकायत निवारण कोषांग का गठन करने का भी निर्देश दिया है. ताकि छात्र या अभिभावक अपनी समस्याएं इस कोषांग के समक्ष रख सकें. यदि छात्र या अभिभावक कोषांग की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो वे सीधे लोकपाल के पास अपील कर सकेंगे. लोकपाल अपने अधिकारों का प्रयोग कर छात्र-छात्राअों की समस्याएं सुनेंगे अौर अपील प्राप्त होने के एक माह के अंदर इसका निबटारा करेंगे. झारखंड टेक्निकल विवि का भवन रांची स्थित नामकुम में बनाया गया है. इसके कुलपति वर्तमान में डॉ गोपाल पाठक हैं.

Next Article

Exit mobile version