रांची : निजी दुकान से दवा खरीदने के लिए फंसा रहा दलाल पकड़ाया
कमीशन के लिए सस्ती दवा का झांसा देते हैं दलाल रांची : रिम्स में इलाज कराने आ रहे कई लोग अभी भी दलालों के चंगुल से पूरी तरह मुक्त नहीं हो सके हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया है. रिम्स परिसर में स्थित निजी दवा दुकानों से दवा खरीदने के लिए लोगों […]
कमीशन के लिए सस्ती दवा का झांसा देते हैं दलाल
रांची : रिम्स में इलाज कराने आ रहे कई लोग अभी भी दलालों के चंगुल से पूरी तरह मुक्त नहीं हो सके हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया है. रिम्स परिसर में स्थित निजी दवा दुकानों से दवा खरीदने के लिए लोगों को मजबूर करनेवाला दलाल गौरव के पकड़े जाने पर इसका खुलासा हुआ है. पकड़ा गया दलाल निजी दवा दुकानों के लिए काम करता है. वह अस्पताल आनेवाले मरीजों को झांसे में लेकर निजी दवा दुकान पर ले जाता था और दुकानदार बदले में कमीशन देते थे.
हुुआ यूं कि गुरुवार की सुबह में गौरव ने इमरजेंसी गेट के समीप एक मरीज के परिजन से पर्ची छीन ली. परिजन ने जब ऐसा करने से रोका, तो उससे उलझ गया.
इतना ही नहीं मारपीट भी की. यह सब होता देख माैके पर मौजूद साहेबगंज विधायक अनंत ओझा के प्रतिनिधि मनोज कुमार को शक हुआ और उससे पूछताछ की, तो उनसे भी उलझ गया. जब उन्होंने पुलिस को बुलाने की बात कही तो गौरव ने उन्हें गाली देने लगा. जब मनोज सूचना देने रिम्स टीओपी गये, तो दलाल वहां से भाग निकला. हालांकि उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. फिर पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की. बताया कि वह भारत मेडिकल के लिए काम करता है. रिम्स से निकलनेवाले मरीजों को सस्ती दवाई दिलाने के नाम पर भारत मेडिकल ले जाता है. दुकान के संचालक राजेश यादव इसके बदले कमीशन उसे कमीशन देता है. हर दिन मरीजों की संख्या के अनुसार उसे भुगतान किया जाता है.
दलाल ने बताया कि भारत मेडिकल के अलावा परिसर में स्थित कुमकुम मेडिकल और संजयमेडिकल के लिए भी वह काम करता है. गौरव के अनुसार उसके इस काम में रिम्स के कई सीनियर व जूनियर डॉक्टर भी उसकी मदद करते हैं. जूनियर डॉक्टर फोन कर उसे बुलाते हैं और दवा मंगाते हैं. मामला जानने के बाद रिम्स उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बरियातू थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.