सोनिया-राहुल से मिले कांग्रेसी विधायक, सोनिया ने कहा- सरकार में हैं तो जनता से जुड़ें और संगठन का भी काम करें

रांची/दिल्ली : कांग्रेस के नवनिर्वाचित 16 विधायक शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी से मुलाकात की़ चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ 10 जनपथ पहुंचे थे़ कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायकों को जीत के लिए बधाई दी़ उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी का बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 7:01 AM
रांची/दिल्ली : कांग्रेस के नवनिर्वाचित 16 विधायक शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी से मुलाकात की़ चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ 10 जनपथ पहुंचे थे़ कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायकों को जीत के लिए बधाई दी़ उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहा है़
संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है़ श्रीमती गांधी ने विधायकों से कहा : सरकार में पार्टी शामिल है़ विधायक जनता से जुड़े़ं जनता के प्रति जवाबदेही निभाये़ं इसके साथ ही संगठन को देखे़ं संगठन को मजबूत करने में भूमिका होनी चाहिए़ मुलाकात के बाद सोनिया और राहुल ने बंद कमरे में प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के साथ अलग से बैठक की़ बैठक में सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा के संकेत मिले है़ं श्रीमती गांधी ने प्रभारी श्री सिंह से राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी हासिल की़ सभी 16 विधायकों के साथ सांसद गीता कोड़ा और धीरज साहू भी मिलने पहुंचे थे़
विधायक दल के नेता व प्रदेश अध्यक्ष के साथ अलग से की बैठक
जनता की आवाज बुलंद करने को कहा गया : आरपीएन
मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात अच्छी रही. उन्होंने विधायकों को जनता की आवाज को बुलंद करने और उनकी समस्याओं को दूर करने को कहा. प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों के हित में काम करने को कहा है. मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जल्द ही इसका विस्तार किया जायेगा. विधायक दल के नेता एवं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मंत्रिमंडल गठन को लेकर जल्द फैसला होगा और इसे लेकर कोई विवाद नहीं है.
अधिकतर विधायकों ने कहा कि यह सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात थी और इसमें किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं की गयी. हाइकमान ही मंत्रियों के नाम और विभाग तय करेगा.

Next Article

Exit mobile version