रांची : रेप की बात बताने से मना किया था, नहीं मानने पर की थी हत्या, आरोपी पकड़ाया

रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी निवासी महिला की हत्या करने के बाद फरार मुख्य आरोपी आशीष को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की पुष्टि सिटी एसपी ने की है. आरोपी ने बताया कि उसने महिला से दुष्कर्म किया था. साथ ही रेप की जानकारी किसी को नहीं देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 9:27 AM

रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी निवासी महिला की हत्या करने के बाद फरार मुख्य आरोपी आशीष को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी की पुष्टि सिटी एसपी ने की है. आरोपी ने बताया कि उसने महिला से दुष्कर्म किया था. साथ ही रेप की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी भी दी थी. लेकिन महिला उसकी बात मानने को तैयार नहीं थी. उसने कहा था कि वह घर जाने के बाद पति को बता देगी. इससे आशीष डर गया था कि घटना की जानकारी महिला के पति को मिलने पर वह थाने में शिकायत दर्ज करवा सकता है. इस वजह से उसने महिला की हत्या कर दी थी ताकि वह बच जायेगा.

गौरतलब है कि पुलिस इस हत्याकांड में पहले ही दुर्गा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है. उसने पुलिस को बताया कि वह आशीष के साथ महिला के घर गया था. दोनों महिला को बुलाकर साथ लेकर गये थे.

तीनों ने शराब का सेवन किया. इस दौरान आशीष और महिला के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने महिला का गला चाकू से रेत दिया. फिर पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी. आशीष पिछले चार वर्षों से महिला के घर आता- जाता था. उल्लेखनीय है कि महिला का शव पुलिस ने पिछले सोमवार की सुबह शालीमार बाजार के पास से बरामद किया था. हत्या में संलिप्तता को लेकर महिला के पति ने दोनों आरोपियों पर संदेह जाहिर किया था.

Next Article

Exit mobile version