रांची : मांगों के समर्थन में एचइसी मुख्यालय के सामने दिया धरना

रांची : एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन ने विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार को एचइसी मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. यूनियन के महासचिव कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि यूनियन मजदूरों की मूलभूत मांगों को लेकर प्रबंधन से आग्रह करती आयी है. प्रबंधन द्वारा मांगों को अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने प्रबंधन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 9:30 AM
रांची : एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन ने विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार को एचइसी मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. यूनियन के महासचिव कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि यूनियन मजदूरों की मूलभूत मांगों को लेकर प्रबंधन से आग्रह करती आयी है.
प्रबंधन द्वारा मांगों को अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने प्रबंधन से जल्द मांगाें को पूरा करने का आह्वान किया. यूनियन की मुख्य मांगों में एक जनवरी 2017 से लंबित वेतन पुनरीक्षण और समान काम का समान वेतन लागू करने, 2018 से नियुक्त हुए कामगाराें का बढ़ा हुआ वेतन आठ माह से लंबित है को जल्द देने, लंबित पदोन्नति को जल्द देने, पारस अस्पताल में एचइसी कर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मियों का इलाज सीधे तौर पर करवाने की अनुमति देने की मांग की.