पटना और कोलकाता के लिए अत्याधुनिक बस सेवा की हुई शुरुआत
रांची : राजधानी से कोलकाता व पटना के लिए चार अत्याधुनिक बसों का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया है. बसाें में प्लेन जैसी सुविधा दी गयी है. बस में सफर करने वाले लोगों के सामान में प्लेन की तरह रिबन लगाया जायेगा. पैसेंजर को बैठते ही नाश्ता का पैकेट व पानी का बोतल दिया […]
रांची : राजधानी से कोलकाता व पटना के लिए चार अत्याधुनिक बसों का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया है. बसाें में प्लेन जैसी सुविधा दी गयी है. बस में सफर करने वाले लोगों के सामान में प्लेन की तरह रिबन लगाया जायेगा. पैसेंजर को बैठते ही नाश्ता का पैकेट व पानी का बोतल दिया जायेगा. समय-समय पर लोगों को यह जानकारी दी जायेगी कि वह कितनी दूरी तक का सफर कर चुके हैं. बस में सीटिंग सीटों की जगह स्लीपर सीटें हैं.