बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा ‘छीने गये’ अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करेगा एनआरसी : भाजपा

रांची : झारखंड भाजपा ने कहा है कि राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) देश के अल्पसंख्यकों के उन अधिकारों की रक्षा करेगी, जो बांग्लादेशी घुसपैठियों ने उनसे ‘छीन लिये’ हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को यहां एक बयान में कहा, ‘देश में रह रहे अल्पसंख्यकों को उनके कानूनी अधिकार मिलेंगे और एनआरसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2020 1:02 PM

रांची : झारखंड भाजपा ने कहा है कि राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) देश के अल्पसंख्यकों के उन अधिकारों की रक्षा करेगी, जो बांग्लादेशी घुसपैठियों ने उनसे ‘छीन लिये’ हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को यहां एक बयान में कहा, ‘देश में रह रहे अल्पसंख्यकों को उनके कानूनी अधिकार मिलेंगे और एनआरसी उनके उन अधिकारों की रक्षा करेगा, जो बांग्लादेश से आए घुसपैठिये ने उनसे छीन लिये हैं.’

उन्होंने विपक्षी दलों से कहा कि वे संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर ‘अल्पसंख्यकों के मन में भय पैदा नहीं करें’ बल्कि उन्हें बतायें कि सीएए में ‘उनके खिलाफ कुछ भी नहीं’ है. शाहदेव ने कहा, ‘सीएए के अनुसार एक दिसंबर, 2014 को या उससे पहले अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आये हिंदू, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई और सिख समुदायों के लोगों को अवैध घुसपैठिये (प्रवासी) नहीं समझा जायेगा.’

उन्होंने कहा कि सीएए की धारा 6बी (4) के अनुसार, यह कानून असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के आदिवासी इलाकों के अलावा संविधान की छठी अनुसूची के तहत आने वाले इलाकों में लागू नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version