कविगुरु को किया गया याद
रांची: विश्व कवि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 73वीं पुण्य तिथि पर गुरुवार को प्राकृतिक सौंदर्य व आदिम संस्कृति संरक्षण संस्थान के तत्वावधान में टैगोर हिल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सोसाइटी के सदस्यों ने श्रमदान कर पहाड़ी में सफाई अभियान चलाया. अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि टैगोर हिल राष्ट्रीय धरोहर है. इसके बावजूद […]
रांची: विश्व कवि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 73वीं पुण्य तिथि पर गुरुवार को प्राकृतिक सौंदर्य व आदिम संस्कृति संरक्षण संस्थान के तत्वावधान में टैगोर हिल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सोसाइटी के सदस्यों ने श्रमदान कर पहाड़ी में सफाई अभियान चलाया. अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि टैगोर हिल राष्ट्रीय धरोहर है. इसके बावजूद राज्य सरकार का इसपर ध्यान नहीं है. संध्या पांच बजे टैगोर हिल पर कोलकाता से आये पर्यटक समूह राणा सिन्हा राय एवं आनंदिता सिन्हा राय ने गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण किया. पुरूलिया से आये डॉ सुब्रतो राहा, डॉ आभास बासु, डॉ संजीव पांडेय व मलय घोष ने रवींद्र संगीत गाकर गुरुदेव को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर नीरज गर्ग, डॉ बासंती, विद्युत सरकार, सौरभ आदि उपस्थित थे.