Advertisement
रांची : गुरुनानक होम को1.40 लाख के सामान की मदद
रांची : सामाजिक संस्था पाराडाइज ने रविवार को बरियातू स्थित गुरुनानक होम फॉर हैंडीकैप्ड चिल्ड्रेन (जीएनएच) को 1.40 लाख रुपये के सामान उपलब्ध कराये. संस्था के दिव्यांग बच्चों के लिए फिजियोथेरेपी से संबंधित उपकरण उपलब्ध कराये गये. साथ ही सीसीटीवी के लिए आर्थिक मदद भी की गयी. इसके अलावा बच्चों को भोजन के पैकेट उपलब्ध […]
रांची : सामाजिक संस्था पाराडाइज ने रविवार को बरियातू स्थित गुरुनानक होम फॉर हैंडीकैप्ड चिल्ड्रेन (जीएनएच) को 1.40 लाख रुपये के सामान उपलब्ध कराये. संस्था के दिव्यांग बच्चों के लिए फिजियोथेरेपी से संबंधित उपकरण उपलब्ध कराये गये. साथ ही सीसीटीवी के लिए आर्थिक मदद भी की गयी. इसके अलावा बच्चों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये. जीएनएच की स्थापना फरवरी 1970 में की गयी थी
यह एक धर्मार्थ संस्था है. यहां अधिकतर बच्चे गैर सिख हैं. यहां अब तक 36,000 दिव्यांग बच्चों का इलाज किया जा चुका है. 500 को कृत्रिम अंगों लगाये गये हैं. पोलियाे, सेरेब्रल पॉल्सी सहित जन्मजात विकृति के बच्चों का ऑपरेशन कर ठीक किया गया है. गाैरतलब है कि पाराडाइज संस्था गरीबों व जरूरतमंदों को मदद करती है. वर्तमान में संस्था में 140 से ज्यादा सदस्य हैं. नये सदस्य बनाने के लिए व्हाट्सएप पर वेलकम किट भेजा जाता है. मौके पर अध्यक्ष ऋषिकेश रायपत, सचिव अालोक पोद्दार व कोषाध्यक्ष राजीव मुरारका आदि का सहयोग रहा.
रांची : सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा की बैठक रविवार को रातू रोड सराेवरनगर स्थित सूर्यमंदिर सह सूर्यमुखी दिनेश भास्कर भवन में हुई
इसमें एक फरवरी को ‘सूर्यसप्तमी समारोह’ आयोजित करने का फैसला लिया गया. सदस्यों को जिम्मेदारी दी गयी. सदस्यों के बीच आमंत्रण पत्र का वितरण किया गया. इस दौरान सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के स्व रवींद्रनाथ मिश्र, महासभा के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद पांडेय की पत्नी व रांची जिलाध्यक्ष अमिताभ कुमार पांडेय की माता स्व बिमला पांडेय, स्व कामदेव मिश्र, स्व शारदा पाठक, स्व सुशीला देवी, स्व राजेश्वर पाठक के निधन पर श्रद्धाजंलि दी गयी. बैठक में विभाकर मिश्र, बसंत कुमार पाठक, उमाकांत मिश्र, संजय कुमार पाठक, रबिन्द्र कुमार मिश्र, मनोज कुमार व अन्य थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement