रांची : सट्टा कारोबारी विष्णु व पिंटू के खिलाफ जांच शुरू, स्पेशल ब्रांच ने भी दी थी सूचना
रांची : सट्टा बाजार में काफी पैसा हार जाने के कारण कोकर आदर्श नगर निवासी राजेश कुमार गुप्ता ने आत्महत्या कर ली थी. उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक के भाई ने सट्टेबाज विष्णु और पिंटू साहू के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लिहाजा सदर पुलिस ने मामले में दोनों सट्टेबाजाें […]
रांची : सट्टा बाजार में काफी पैसा हार जाने के कारण कोकर आदर्श नगर निवासी राजेश कुमार गुप्ता ने आत्महत्या कर ली थी. उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक के भाई ने सट्टेबाज विष्णु और पिंटू साहू के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लिहाजा सदर पुलिस ने मामले में दोनों सट्टेबाजाें की संलिप्तता मान कर जांच शुरू कर दी है.
साथ ही दोनों के ठिकाने के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.उल्लेखनीय है कि राजेश दोनों के जरिये क्रिकेट मैच में सट्टा लगाता था. ज्यादा कमाने के चक्कर में वह करीब 12 लाख से अधिक रुपये हार चुका था और कर्जदार भी हो गया था. इसी वजह से वह परेशान चल रहा था. इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि उसने सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही थी. उसने शुक्रवार की रात कोकर आदर्श नगर स्थित घर में आत्महत्या की थी.
इसकी जानकारी उसके परिजनों को शनिवार को तब मिली जब वे लोग बरलंगा से रांची पहुंचे. गौरतलब है पिंटू द्वारा सट्टा का कारोबार किये जाने को लेकर स्पेशल ब्रांच पहले भी रिपोर्ट कर चुकी है. वह चुटिया थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. जबकि दूसरा डोरंडा थाना क्षेत्र का. पिंटू डोरंडा थाना क्षेत्र से सट्टा का पूरा कारोबार करता है. रिपोर्ट में पिंटू के अलावा उसके गिरोह के जुड़े लोगों का नाम शामिल था. लेकिन रांची पुलिस ने जांच के बाद गिरोह के सदस्यों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.