रिनपास में दवा की कमी
संवाददातारांची/कांके: रिनपास में पिछले तीन माह से मनोरोगियों को दी जानेवाली दवा की कमी हो गयी है. जानकारी के अनुसार दवा सोडियम वेलपोरेट 500 एमजी,ट्राईहेक्सी-फेनआइल 2 एमजी की भारी कमी हो गई है. आपूर्तिकर्ताओं द्वारा इस दवा की सप्लाई फिलहाल बंद कर दी गयी है. संस्थान में पुराने आपूर्तिकर्ताओं का टेंडर 30 अप्रैल को समाप्त […]
संवाददातारांची/कांके: रिनपास में पिछले तीन माह से मनोरोगियों को दी जानेवाली दवा की कमी हो गयी है. जानकारी के अनुसार दवा सोडियम वेलपोरेट 500 एमजी,ट्राईहेक्सी-फेनआइल 2 एमजी की भारी कमी हो गई है. आपूर्तिकर्ताओं द्वारा इस दवा की सप्लाई फिलहाल बंद कर दी गयी है. संस्थान में पुराने आपूर्तिकर्ताओं का टेंडर 30 अप्रैल को समाप्त हो गया है. नया टेंडर होने में देरी के कारण आपूर्तिकर्ता सोडियम वेलपोरेट 500 एमजी की जगह 200 एमजी दे रहे हैं. वहीं ट्राईहेक्सी-फेनआइल 2 एमजी बंद कर दी है. संस्थान के चिकित्सक ओपीडी में बाहर से दवा खरीदने की सलाह दे रहे हैं. कई चिकित्सक मनोरोगियों को 2-3 माह की दवा लिख रहे हैं जबकि संस्थान में पहले एक माह की दवा लिखी जाती थी. ज्ञात हो कि रिनपास में मरीजों को पूर्व में सभी दवाएं मुफ्त में दी जाती थी. इधर निदेशक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि संस्थान में किसी भी दवा की कोई कमी नहीं है. मेडिसिन प्रभारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद के अनुसार आपूर्ति नहीं होने के कारण दो दवाएं मरीजों को नहीं दी जा रही है. यह समस्या शीघ्र दूर कर ली जायेगी.