13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसीमास में प्रगति देश भर में थर्ड रनर अप रहीं (आवश्यक, तसवीर भी है)

कंप्यूटर की तरह चलता है प्रगति का दिमागरांची : सेक्रेड हार्ट स्कूल, रांची की छात्रा प्रगति ने यूसीमास प्रतियोगिता परीक्षा में देश भर थर्ड रनर अप रहीं. कंप्यूटर की तरह प्रगति का दिमाग चलता है. किसी भी मोबाइल नंबर को वह तुरंत याद कर लेती है. देश भर में कुल 700 बच्चों को मात देकर […]

कंप्यूटर की तरह चलता है प्रगति का दिमागरांची : सेक्रेड हार्ट स्कूल, रांची की छात्रा प्रगति ने यूसीमास प्रतियोगिता परीक्षा में देश भर थर्ड रनर अप रहीं. कंप्यूटर की तरह प्रगति का दिमाग चलता है. किसी भी मोबाइल नंबर को वह तुरंत याद कर लेती है. देश भर में कुल 700 बच्चों को मात देकर उसने यह सफलता हासिल की है. प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दो अगस्त 2014 को हुआ था. नौंवीं कक्षा की छात्रा प्रगति ने बताया कि प्रतियोगिता में आठ मिनट का समय दिया गया था. इसमें दो सौ जोड़ बनाने थे. उसने बताया कि इस परीक्षा के लिए वह दो साल से मेहनत कर रही थी. अपनी इस जीत का श्रेय अपने भाई सार्थक आनंद व मेंटर सुप्रिया सिंह सहित अपनी मां पम्मी को देती है. उसने बताया कि दाहने हाथ में चोट लगने की वजह से वह बायें हाथ से परीक्षा दी. अब वह दोनों हाथ से लिख सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें