श्री राणी सती मंडल का वार्षिकोत्सव 15 से
रांची. श्री राणी सती मंडल का 33वां वार्षिकोत्सव 15 से 17 अगस्त तक हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में मनाया जायेगा. इस अवसर पर कोलकाता की जया किशोरी द्वारा नानी बाइरो मायरो कथा प्रस्तुत की जायेगी. महोत्सव को सफल बनाने को लेकर मंडल के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में राजेंद्र केडिया, महेश कानोडिया, आनंद, […]
रांची. श्री राणी सती मंडल का 33वां वार्षिकोत्सव 15 से 17 अगस्त तक हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में मनाया जायेगा. इस अवसर पर कोलकाता की जया किशोरी द्वारा नानी बाइरो मायरो कथा प्रस्तुत की जायेगी. महोत्सव को सफल बनाने को लेकर मंडल के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में राजेंद्र केडिया, महेश कानोडिया, आनंद, मनोज अग्रवाल, राजन प्रसाद, नरेश बंका, सुशील केडिया सहित अन्य उपस्थित थे.