झाविमो को बंधु के जवाब का इंतजार, पार्टी ने भेजा है नोटिस
रांची : झाविमो ने विधायक बंधु तिर्की को विधानसभा चुनाव में हटिया विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के बदले कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के मामले में जवाब मांगा है़ 18 जनवरी को पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने श्री तिर्की को 48 घंटे के अंदर इस मामले पर अपना पक्ष रखने […]
रांची : झाविमो ने विधायक बंधु तिर्की को विधानसभा चुनाव में हटिया विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के बदले कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के मामले में जवाब मांगा है़ 18 जनवरी को पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने श्री तिर्की को 48 घंटे के अंदर इस मामले पर अपना पक्ष रखने को कहा था
पार्टी के प्रधान महासचिव श्री सिंह ने कहा कि अब तक श्री तिर्की का जवाब पार्टी को नहीं मिला है़ उनके पक्ष का पार्टी इंतजार कर रही है़ इसके बाद पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से बातचीत की जायेगी़ इधर मिली जानकारी के अनुसार विधायक श्री तिर्की ने श्री मरांडी से बात की है़ श्री मरांडी को उन्होंने अपना पक्ष बताया है़ श्री तिर्की जल्द ही अपना लिखित पक्ष देंगे़
विधायक पर निष्कासन का खतरा : झाविमो ने श्री तिर्की को शो-कॉज जारी किया है़ विधायक श्री तिर्की के निष्कासन की तैयारी की जा रही है़ हालांकि झाविमो विधायक इसमें बीच का रास्ता निकालना चाहते है़ं उल्लेखनीय है कि झाविमो के दो विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने पार्टी विलय का विरोध किया है़ ये दोनों विधायक भाजपा में विलय नहीं करना चाहते है़ं
नयी कार्यकारिणी की बैठक तय नहीं : झाविमो की नयी कार्यकारिणी की बैठक की तिथि तय नहीं हुई है़ पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी इसपर फैसला करेंगे़ वह फिलहाल राजधानी से बाहर है़ उनके लौटने के बाद ही सबकुछ तय किया जायेगा़
क्या है मामला
पार्टी विधायक बंधु तिर्की पर हटिया क्षेत्र से अधिकृत उम्मीदवार शोभा यादव ने आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया़ अध्यक्ष श्री मरांडी को भेज पत्र में श्रीमती यादव ने कहा है कि श्री तिर्की ने हटिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव के पक्ष में प्रचार किया था़ इसी शिकायत के आलोक में पार्टी ने श्री तिर्की से जवाब मांगा है़