रांची : बंधु ने दी 60 गवाहों की सूची, कोर्ट ने कहा छोटी करें
रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में आय से अधिक संपत्ति मामले के आरोपी मांडर विधायक बंधु तिर्की की ओर से सोमवार को अपने बचाव में 60 गवाहों की सूची सौंपी गयी़ सुनवाई के दौरान अदालत ने गवाहों की सूची छोटी करने को कहा़ साथ ही गवाही के लिए 27 जनवरी […]
रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में आय से अधिक संपत्ति मामले के आरोपी मांडर विधायक बंधु तिर्की की ओर से सोमवार को अपने बचाव में 60 गवाहों की सूची सौंपी गयी़ सुनवाई के दौरान अदालत ने गवाहों की सूची छोटी करने को कहा़ साथ ही गवाही के लिए 27 जनवरी से एक फरवरी की तिथि तय की है़
अदालती फैसले के बाद बंधु तिर्की की ओर से दोबारा गवाहों की सूची सौंपी जायेगी़ बंधु पर आय से 30 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है़ इसके अलावा 34वें राष्ट्रीय खेल में 28.34 करोड़ रुपये घोटाला और पत्थलगड़ी समर्थकों को भड़काने का भी मामला दर्ज है़ तीनों वर्तमान में सशर्त जमानत पर है़ं
अदालत के संज्ञान पर दोबारा शुरू हुई थी जांच : आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआइ ने वर्ष 2010 में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी
इसके बाद सीबीआइ ने मई 2013 में अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी़ इसमें बताया गया था कि बंधु तिर्की के पास आय से अधिक संपत्ति तो है, लेकिन उतनी संपत्ति नहीं कि उनके विरुद्ध सीबीआइ जांच की जाये़ सीबीआइ की विशेष अदालत ने सीबीआइ की दलील को खारिज कर दिया और मामले में संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया था़