बालाजी साड़ी की सेल में भीड़
फोटो हैरांची : बालाजी साड़ी केन्द्र की सेल भारी भीड़ उमड़ रही है. सेल के दौरान ग्राहकों को तीज एवं पूजा के त्योहारों को देखते हुए फ्रेश स्टॉक पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. प्रतिष्ठान के सभी उत्पादों पर छूट दी जा रही है. प्रतिष्ठान के अपर बाजार व पीपी कंपाउंड […]
फोटो हैरांची : बालाजी साड़ी केन्द्र की सेल भारी भीड़ उमड़ रही है. सेल के दौरान ग्राहकों को तीज एवं पूजा के त्योहारों को देखते हुए फ्रेश स्टॉक पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. प्रतिष्ठान के सभी उत्पादों पर छूट दी जा रही है. प्रतिष्ठान के अपर बाजार व पीपी कंपाउंड स्थित स्टोर में सेल है. प्रतिष्ठान के संचालक नवीन बजाज ने बताया कि यहां सेल में नो प्रोफिट नो लॉस के आधार पर ग्राहकों को साडि़यां व सलवार सूट उपलब्ध करायी जा रही हैं. सेल मे सिमर जारजेट, डायमंड शिफॉन, डिजाइनर इंब्रोडरी, पाकिस्तानी वर्क, जुट सिल्क पशमीना कॉटन, बुटीक की साडि़यां एवं फैंसी कॉटन साडि़यों के अलावा पीला चुनरी बेलबुटी की भी सभी वेराइटी पर सेल ऑफर दिया जा रहा है. पीपी कंपाउंड शोरूम रविवार को खुला रहता है.