रांची : हरमू और रातू रोड फ्लाइओवर के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग शुरू करें

नगर विकास सचिव ने अधिकारियों को दिया निर्देश रांची : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने रातू रोड व हरमू फ्लाइओवर के निर्माण के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में भारती राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ), राज्य पथ निर्माण विभाग, नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 6:21 AM
नगर विकास सचिव ने अधिकारियों को दिया निर्देश
रांची : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने रातू रोड व हरमू फ्लाइओवर के निर्माण के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में भारती राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ), राज्य पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं जुडको की संयुक्त बैठक में एकीकृत फ्लाइओवर निर्माण योजना की समीक्षा की.
एनएचएआइ के क्षेत्रीय पदाधिकारी विजय श्रीवास्तव ने फ्लाइओवर निर्माण के लिए सड़क पर पहले से मौजूद यूटिलिटी (बिजली के तार, पेयजल पाइप व विभिन्न प्रकार के केबल) को शिफ्ट कराने का आग्रह किया.
सचिव ने यूटिलिटी शिफ्टिंग और फ्लाइओवर का निर्माण एक ही संवेदक एजेंसी से कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अलग-अलग काम कराने से योजना के निर्माण में विलंब होगा. फ्लाइओवर का डीपीआर पहले ही संशोधित किया जा चुका है. निर्माण में अब कोई बाधा नहीं है. यूटिलिटी शिफ्टिंग व फ्लाइओवर निर्माण के दौरान लोगों को कम से कम परेशानी हो, इस बात का ध्यान रखा जाये.
रातू रोड व हरमू में बिजली की अंडर केबलिंग का काम भी विभाग को ही करना चाहिए. उन्होंने परामर्शी रॉडिक के प्रतिनिधि बीके झा को फ्लाइओवर निर्माण की लागत नगर विकास व एनएचएआइ द्वारा निर्धारित राशि का अलग-अलग ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा. फ्लाइओवर निर्माण के लिए नगर विकास और एनएचएआइ के खर्च का ब्योरा अविलंब उपलब्ध होना चाहिए.
बैठक में रांची में यातायात समस्या से निजात के लिए योजनाओं पर चर्चा की गयी. श्री सिंह ने अगले पांच वर्ष की संभावित यातायात गतिविधियों को ध्यान में रख कर कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि अरगोड़ा चौक पर प्रस्तावित फ्लाइओवर निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू होना चाहिए. फ्लाइओवर को पुंदाग एवं कडरू साइड पर दो लेन का एलिवेटेड काॅरिडोर से जोड़ने के लिए योजना बनायी जानी चाहिए. सचिव ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया.
उन्होंने फ्लाइओवर का निर्माण जल्द शुरू करने के लिए यातायात प्रबंधन पर काम करने की जरूरत बतायी. बैठक में जुडको के परियोजना निदेशक तकनीकी रमेश कुमार, नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव संजय बिहारी अंबष्ठ, एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अजय सिन्हा और पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version