आश्रितों को एक-एक लाख रुपये दिये जायें : सचिव
रांची. नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने गृह विभाग और रांची के उपायुक्त को पत्र लिख कर इसलाम नगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान मारे गये व्यक्ति के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. मालूम हो कि इसलाम नगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस के साथ […]
रांची. नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने गृह विभाग और रांची के उपायुक्त को पत्र लिख कर इसलाम नगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान मारे गये व्यक्ति के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. मालूम हो कि इसलाम नगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद दो लोगों की मौत हो गयी थी. तत्कालीन नगर विकास मंत्री ने मृतकों के परिजनों को राहत के लिए राशि देने की घोषणा की थी, हालांकि अब तक उन्हें राशि नहीं दी जा सकी है.