हटिया: निफ्ट के निदेशक शारदानंद सिन्हा (55 वर्ष) का देहांत रविवार की सुबह अपोलो अस्पताल में हो गया. निधन की सूचना मिलते ही निफ्ट परिसर में मातम छा गया. काफी संख्या में लोग उनके आवास पर एकत्रित होने लगे थे. स्व सिन्हा मूल रूप से पटना (मनेर) के रहनेवाले थे.
उन्होंने बतौर निदेशक 2011 में निफ्ट में योगदान दिया था. स्व सिन्हा अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र डॉ अभिनव एवं प्रो अभिषेक को छोड़ गये हैं.
पत्नी गायत्री देवी ने बताया कि 25 अप्रैल को वह अचानक बेहोश हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए अपोलो में भरती कराया गया था, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुई. रविवार को उनके पार्थिव शरीर को निफ्ट परिसर स्थित आवास पर लाया गया. वहां निफ्ट के प्रोफेसर, कर्मचारी व छात्र-छात्रओं ने उनके अंतिम दर्शन किये. हरमू मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया.