बीआरपी-सीआरपी महासंघ का आंदोलन स्थगित

शिक्षा मंत्री से वार्ता के बाद की घोषणा रांची : बीआरपी-सीआरपी महासंघ ने 12 अगस्त से प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया है. महासंघ के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता हुई. वार्ता के दौरान मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती व झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक पूजा सिंघल भी उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 10:00 PM

शिक्षा मंत्री से वार्ता के बाद की घोषणा रांची : बीआरपी-सीआरपी महासंघ ने 12 अगस्त से प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया है. महासंघ के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता हुई. वार्ता के दौरान मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती व झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक पूजा सिंघल भी उपस्थित थी. शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बीआरपी-सीआरपी की समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी का गठन किया जायेगा. कमेटी की अध्यक्ष शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव होंगी. कमेटी के सदस्य केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से मिलकर सीआरपी के लिए राशि नहीं रोकने की मांग करेंगे. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2014-15 के लिए ही सीआरपी का मानदेय दिया है. अगले वर्ष से मानदेय नहीं देने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version