रांची : लेबर रूम में आइसीयू का करें संचालन : डॉ शालिनी वलेचा
रिम्स. एमसीआइ की टीम ने स्त्री एवं प्रसूति विभाग का किया निरीक्षण पीजी की सीटें बढ़ाने को लेकर निरीक्षण िकया गया रांची : रिम्स के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में पीजी की सीटें बढ़ाने के लिए सोमवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम ने निरीक्षण किया. इएसआइ मेडिकल कॉलेज, मंबई के स्त्री एवं […]
रिम्स. एमसीआइ की टीम ने स्त्री एवं प्रसूति विभाग का किया निरीक्षण
पीजी की सीटें बढ़ाने को लेकर निरीक्षण िकया गया
रांची : रिम्स के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में पीजी की सीटें बढ़ाने के लिए सोमवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम ने निरीक्षण किया.
इएसआइ मेडिकल कॉलेज, मंबई के स्त्री एवं प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी वलेचा ने निरीक्षण किया. डॉ शालिनी सबसे पहले निदेशक कार्यालय पहुंची. इसके बाद लेबर रूम, वार्ड व आइसीयू का जायजा लिया. उन्होंने लेबर रूम के आइसीयू का शीघ्र संचालन करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि अभी प्रसूति विभाग में पीजी की नौ सीटें हैं, जिसे बढ़ा कर 16 किया जाना है.
विभागाध्यक्ष डॉ अनुभा विद्यार्थी से उन्होंने कहा कि यह राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां सबसे ज्यादा गर्भवती महिला का प्रसव व सिजेरियन होता है. यहां गंभीर अवस्था में गर्भवती महिलाएं आती होंगी.
ऐसे में लेबर रूम में अाइसीयू का होना जरूरी है. इससे ही मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है. विभागाध्यक्ष डॉ अनुभा विद्यार्थी ने टीम की सदस्य डाॅ शालिनी को बताया कि आइसीयू का निर्माण हो गया है. संचालन के लिए फैकल्टी, मैनपावर व उपकरण की कमी को दूर किया जा रहा है. शीघ्र ही आइसीयू का संचालन होने लगेगा. निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह रांची से बाहर हैं.
इसलिए डॉ शालिनी ने फोन पर बात कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया. इसके बाद डॉ शालिनी ने शिशु विभाग के एसएनसीयू विंग का जायजा लिया. शिशु वार्ड सहित ब्लड बैंक, ट्राॅमा सेंटर व क्रिटिकल केयर यूनिट का भी भ्रमण किया. ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, माइक्रोबॉयोलोजी विभाग का भी निरीक्षण किया. शाम को फैकल्टी के कागजात का भौतिक सत्यापन किया.