रांची :आठवीं बोर्ड परीक्षा कल

रांची :आठवीं बोर्ड परीक्षा 24 जनवरी को होगी. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 1600 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में कुल 5,14,430 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सभी जिलों को प्रश्न एवं ओएमआर शीट भेज दी गयी है. राज्य में कक्षा आठ में सबसे अधिक परीक्षार्थी गिरिडीह जिला में हैं. परीक्षा को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 9:33 AM
रांची :आठवीं बोर्ड परीक्षा 24 जनवरी को होगी. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 1600 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में कुल 5,14,430 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सभी जिलों को प्रश्न एवं ओएमआर शीट भेज दी गयी है. राज्य में कक्षा आठ में सबसे अधिक परीक्षार्थी गिरिडीह जिला में हैं. परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट का वितरण 23 जनवरी को किया जायेगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है. डीइओ मिथिलेश कुमार सिन्हा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी केंद्राधीक्षक 23 जनवरी को अपने-अपने प्रखंड के बीअारसी से सुबह आठ बजे से ओएमआर शीट व परीक्षा संबंधित अन्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं. पत्र में कहा गया है कि परीक्षा के दिन किसी प्रकार की कठिनाई होने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की होगी.
प्रायोगिक परीक्षा 27 से
मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 27 जनवरी से होगी. परीक्षा संबंधित विद्यालयों द्वारा ली जायेगी. परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र,अंक पत्र का वितरण 24 जनवरी से संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version