रांची : खादगढ़ा बस स्टैंड की 17 दुकानों को किराये पर देगा निगम

रांची : खादगढ़ा में बनी 17 दुकानों को रांची नगर निगम किराये पर देगा. नगर निगम ने इसके लिए आवेदन मांगा है. 158 से 432 वर्गफीट क्षेत्रफल की दुकानों के लिए 32.34 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से किराया तय किया गया है. इसके अलावा दो रुपये प्रति वर्गफीट सुविधा शुल्क निर्धारित किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2020 8:44 AM
रांची : खादगढ़ा में बनी 17 दुकानों को रांची नगर निगम किराये पर देगा. नगर निगम ने इसके लिए आवेदन मांगा है. 158 से 432 वर्गफीट क्षेत्रफल की दुकानों के लिए 32.34 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से किराया तय किया गया है. इसके अलावा दो रुपये प्रति वर्गफीट सुविधा शुल्क निर्धारित किया गया है. यानी दुकानों की न्यूनतम बोली 34.34 रुपये प्रति वर्गफीट तय की गयी है. सबसे अधिक बोली लगाने वालों को किराये पर यह दुकान दी जायेगी.
नीलामी में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र की बिक्री 27 जनवरी से एक फरवरी तक निगम कार्यालय में होगी. एक से नौ दुकानों के लिए छह फरवरी तक आवेदन पत्र जमा होगा और उसी दिन तीन बजे नीलामी होगी. वहीं दुकान संख्या 10 से 17 तक के लिए सात फरवरी तक आवेदन पत्र जमा होगा और उसी दिन दोपहर तीन बजे नीलामी होगी.

Next Article

Exit mobile version