Loading election data...

रांची : 8,000 रुपये के लिए गया के ईंट भट्ठे में बंधक हैं दो मजदूर

गया के डोभी स्थित ईंट भट्ठे में चार दिन से बंधक हैं सुगन महली और रामू उरांव रांची/चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र के लुंडरी गांव के दो मजदूर सुगन महली व रामू उरांव आठ हजार रुपये के लिए गया के डोभी स्थित ईंट भट्ठे में चार दिन से बंधक हैं. बताया जा रहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2020 8:23 AM
गया के डोभी स्थित ईंट भट्ठे में चार दिन से बंधक हैं सुगन महली और रामू उरांव
रांची/चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र के लुंडरी गांव के दो मजदूर सुगन महली व रामू उरांव आठ हजार रुपये के लिए गया के डोभी स्थित ईंट भट्ठे में चार दिन से बंधक हैं. बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा के मालिक ने सुगन महली के परिजनों को फोन कर कहा है कि जब तक उसे आठ हजार रुपये नहीं मिलेंगे. वह सुगन महली व रामू उरांव को मुक्त नहीं करेगा.
जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय सुगन महली 16 जनवरी को गांव के तीन अन्य युवकों के साथ काम करने के लिए डोभी स्थित बीएन ईंट भट्ठा गया था. गांव का ही भट्ठा सरदार गंदरू उरांव उन्हें वहां ले गया था.
चार दिन काम करने के बाद वहां के हालात देख सुगन महली के साथ गये तीन युवक महादेव उरांव, कृष्णा उरांव व जगरनाथ उरांव भाग कर गांव लौट गये. तीन युवकों के भट्ठा से भाग जाने की सूचना मिलने पर भट्ठा मालिक ने सुगन महली के अलावा वहां पहले से काम कर रहे रामू उरांव को बंधक बना लिया और फोन से उसके घर वालों की सूचना दी कि भट्टा से भागे तीनों युवक सुगन के साथ ही आये थे.
जिसके एवज में एडवांस के रूप में उसने भट्ठा सरदार गंदरू उरांव को 14500 रुपये दिये थे. जब तक उसे ये पैसे नहीं मिलेंगे, वह सुगन महली व रामू उरांव को भी मुक्त नहीं करेगा. इधर, भट्ठा मालिक का फोन आने के बाद सुगन व रामू के परिवार में कोहराम मच गया. सुगन के पिता बलकु महली की मौत हो चुकी है. घर में उसकी बूढ़ी मां शांति देवी के अलावा पत्नी व छोटे बच्चे हैं.
सुगन महली ही घर का कमाऊ सदस्य है
सुगन महली ही घर का कमाऊ सदस्य है. उनकी हैसियत नहीं है कि वह भट्ठा मालिक की मांग को पूरी कर सकें. हैरान परेशान सुगन महली के परिजन उसकी रिहाई की गुहार को लेकर भट्ठा सरदार गंदुरा उरांव से मिले. उसने भट्ठा मालिक से बात कर बताया कि सुगन महली के नाम से 6500 रुपये एडवांस है, इसे चुकता कर दो, तो वह वहां से मुक्त हो जायेगा. घर के लोगों ने किसी तरह 6500 रुपये जमा किये और उसे गंदुरा के माध्यम से भट्ठा मालिक के पास भिजवा दिया. लेकिन भट्ठा मालिक अब वहां से भाग गये तीन युवकों को दिये एडवांस 8000 रुपये को भी लेने पर अड़ गया है. इससे परेशान घरवालों ने इसकी सूचना चान्हो थाना को देकर सुगन महली व रामू उरांव की रिहाई की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version