रांची : नामकुम प्रखंड के महिलौंग में स्वर्णरेखा नदी के तट पर चल रहा लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का काम जून 2019 से बंद है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. पिछले साल फरवरी में शुरू हुआ यह काम बरसात से पहले ही पूरा हो जाना था.
ऐसा होता तो रबी मौसम में इसका लाभ किसानों को मिलता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस संबंध में झालको के महाप्रबंधक अशोक राय ने कहा कि ठेकेदार वहां काम नहीं कर रहा है. उससे इसका कारण पूछा गया है. उसे 29 जनवरी तक लिखित जवाब देना है. जवाब से असंतुष्ट होने पर उसे हटा दिया जायेगा. फिर दूसरे ठेकेदार के जरिये काम जल्द पूरा कराया जायेगा.
गौरतलब है कि महिलौंग पंचायत के करीब डेढ़ सौ एकड़ खेत को इस लिफ्ट इरिगेशन का लाभ मिल सकता है. जल संसाधन विभाग के तहत झालको (जो लिफ्ट इरिगेशन का काम करता है) ने एक अगस्त 2018 को ही महिलौंग सहित रांची व विभिन्न जिलों की कुल 30 लिफ्ट इरिगेशन स्कीम के लिए कुल 14.90 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी थी.
इनमें महिलौंग की करीब 72 लाख की योजना भी शामिल है. सभी स्कीम के तहत संबंधित गांव-पंचायत के पास की नदी या अन्य जल स्रोत में इनटेक वेल, पंप हाउस, आउटलेट, डिस्ट्रिब्यूशन चेंबर, मेकेनिकल फिटिंग व इलेक्ट्रिकल मोटर पंप लगाये जाने हैं. इसकी सहायता से पाइप के जरिये पानी एक डिस्ट्रिब्यूशन चेंबर में लाकर वहां पतली नालियों की सहायता से खेतों में पहुंचाया जाता है.