जागरूक मतदाता सशक्त लोकतंत्र के निर्माता : राज्यपाल
रांची : राज्यपाल डॉ द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का मूल उद्देश्य लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना है. रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि एक जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माता होता है निर्वाचन आयोग ने हाल ही में […]
रांची : राज्यपाल डॉ द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का मूल उद्देश्य लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना है. रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि एक जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माता होता है निर्वाचन आयोग ने हाल ही में कई सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करायी है, जिसका उद्देश्य एक बेहतर लोकतंत्र की स्थापना करना है.
उन्होंने इस दिवस की महत्ता बताते हुए कहा की भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना पर इस कार्यक्रम का आयोजित करते हैं, लिहाजा हमें एक शिक्षित मतदाता तैयार करना है, जो अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकें.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मतदाताओं को मतदान का प्रयोग करते समय लोगों को जाति, धर्म, भाषा, संप्रदाय जैसे प्रलोभनों को छोड़ अंतरात्मा की आवाज पर वोट करना चाहिए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि मतदाता जनप्रतिनिधि के चयन में अपने दायित्व का निर्वहन करें.
भविष्य में भी चुनाव प्रक्रिया में युवाओं की ज्यादा बेहतर भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. रांची उपायुक्त महिमापत रे ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि मतदाता लोकतंत्र के असली मालिक होते हैं. लोकतंत्र को मजबूत करने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम मतदान है, इसलिए जागरूक रह कर अपना नाम दर्ज करवायें.
कार्यक्रम में उप कुलपति कामिनी कुमार, डीजी होमगार्ड फायर सर्विस एमबी रोड कई जिलों के आरक्षी अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग और मंत्री मंडल आयोग के अधिकारी सहित बीएलओ के अलावा बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए.
अक्तूबर – नवंबर में पंचायत चुनाव : निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय ने कहा कि राज्य के अंदर अक्तूवर नवंबर में पंचायत चुनाव होने हैं. इसके पूर्व भी कुछ जगहों पर अप्रैल – मई के अंदर चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के चुनावों के अंदर 95 फीसदी सहभागिता दिखाई देती है, यह स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए जरूरी है.
उन्होंने केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि निचले स्तर पर लोकतंत्र की बहाली और उसके अधिकारों का विकेंद्रीकरण करने के मामले में जितना काम इस राज्य ने किया है, किसी ने नहीं किया. यहां एक पंचायत को 16 करोड़ प्राप्त होता है.
निर्वाचन आयोग – प्रशासन की भूमिका अहम : देश का हर नागरिक जागरूक हो, राष्ट्र के प्रति दायित्व समझे. कार्यक्रम में कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा कि निर्वाचन आयोग स्थापना काल से योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए प्रयासरत रहा है. योग्य मतदाता को मताधिकार से वंचित होने से रोकने के लिए आयोग और प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पर ध्यान देने का ही नतीजा है कि दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग 50 से बढ़ कर 80 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गयी है.
मतदान करने की दिलायी गयी शपथ : इस अवसर पर चुनाव में मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम करने के लिए मतदाता जागरूकता एवं शत-प्रतिशत मतदान का महत्व बताते हुए सभी लोगों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलायी गयी. एक साथ सभी मतदाताओं को जागरूक करने और शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया गया .
राम राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता प्रतिज्ञा : हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
विजेताओं को सम्मानित किया
दिव्यांग श्रेणी में : धानी, राजू, किशोर, विकास और पिंकू.
युवा मतदाता श्रेणी में : आरती रानी, रिया सिंह, सुभाष महली, अमृता कुमारी, आयुषी कुमारी, आदित्य, सर्वभूषण मिंज.
वरिष्ठ मतदाता श्रेणी में : बुधो देवी, जतरू मुंडा, महेंद्र ठाकुर सरस्वती देवी और गीता देवी.
अधिकारी श्रेणी में : बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार, रांची उपायुक्त राय महिमापत रे, खूंटी पुलिस पदाधिकारी आशुतोष शेखर, हजारीबाग के उपायुक्त अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद, धनबाद के उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडे सहित कई अन्य को सम्मानित किया गया.