झाविमो का भाजपा में विलय फरवरी में, बनी रणनीति
रांची : झाविमो के भाजपा में विलय की तैयारी चल रही है़ झाविमो के अंदर इसको लेकर शह-मात का खेल भी चल रहा है़ दिल्ली में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ विलय की रणनीति बनी है़ झाविमो के प्रधान महासचिव अभय सिंह पूरे मामले में मोरचा संभाल रहे है़ं श्री सिंह पिछले […]
रांची : झाविमो के भाजपा में विलय की तैयारी चल रही है़ झाविमो के अंदर इसको लेकर शह-मात का खेल भी चल रहा है़ दिल्ली में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ विलय की रणनीति बनी है़ झाविमो के प्रधान महासचिव अभय सिंह पूरे मामले में मोरचा संभाल रहे है़ं श्री सिंह पिछले दिनों दिल्ली गये थे़
भाजपा के आला नेता ओम माथुर से मुलाकात की थी़ इनके साथ विलय को लेकर चर्चा हुई थी़ इसमें तकनीकी पहलु से लेकर पूरी प्रक्रिया पर चर्चा हुई़ झाविमो कार्यकारिणी की बैठक बुला कर प्रस्ताव पारित करेगा़ इसके बाद विलय की प्रक्रिया पूरी की जायेगी़ फरवरी महीने के 15 तक प्रक्रिया पूरी की जा सकती है़
इधर झाविमो अपने विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को भी कसने की रणनीति बनायी जा रही है़ बंधु तिर्की को निष्कासित कर बाबूलाल मरांडी ने इसके संकेत दिय है़ं वहीं प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता पद से हटाया है़ वहीं झाविमो में ज्यादा किचकिच हुआ, तो बाबूलाल इस्तीफा देकर पार्टी का विलय करायेंगे़
झाविमो के अंदर सहमति बनाने की भी कोशिश हो रही है़ झाविमो के तीनों विधायक बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की साथ बैठक सकते है़ं झाविमो के कुछ नेता इसको लेकर काम कर रहे है़ं
प्रदीप-बंधु को रोकने की रणनीति
- झाविमो नेता अभय सिंह संभाल रहे मोरचा, प्रदीप-बंधु को कसने की तैयारी
- किचकिच हुआ, तो इस्तीफा देकर विलय करायेंगे बाबूलाल
झाविमो विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के दूसरे दल में जाने का रास्ता आसान नहीं होनेवाला़ इसमें तकनीकी अड़चन भी आ सकती है़ कांग्रेस के साथ इन दोनों विधायकों के जाने में फिलहाल परेशानी है़ श्री तिर्की भी पार्टी से निष्कासन वापस लेने का दबाव बना रहे है़ं