किसानों की समस्या को लेकर सीएम से मिली अंबा
रांची : बड़कागांव के किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सीएम को ज्ञापन सौंप कर विधायक ने पूर्व सरकार में कंपनी द्वारा किसानों पर किये गये पुलिसिया अत्याचार, हत्या और झूठे मुकदमों की एसआइटी से निष्पक्ष जांच कराने और प्रभावित होने वाले वैसे ग्रामीणों को जिनकी […]
रांची : बड़कागांव के किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सीएम को ज्ञापन सौंप कर विधायक ने पूर्व सरकार में कंपनी द्वारा किसानों पर किये गये पुलिसिया अत्याचार, हत्या और झूठे मुकदमों की एसआइटी से निष्पक्ष जांच कराने और प्रभावित होने वाले वैसे ग्रामीणों को जिनकी जमीन दो डिसमिल से कम है, उनको भी नौकरी दिलाने की मांग रखी.
बताया गया कि कंपनी और भू-रैयतों की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई थी. इसमें उपायुक्त हजारीबाग द्वारा किसानों की किसी भी तरह की मांग पर विचार करने में असमर्थता जतायी गयी और वार्ता विफल हो गया.
उन्होंने पूर्व की सरकार द्वारा कंपनी को दिये गये संकल्प पत्र को दिखाते हुए कहा कि सरकार ने कंपनी पर जो आदेश जारी किये हैं, वो इस संकल्प पत्र में है. परंतु कंपनी द्वारा उस संकल्प पत्र का भी अक्षरश: पालन नहीं किया जा रहा है. साथ ही उस संकल्प पत्र में भी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए रैयतों के अधिकारों को दरकिनार कर दिया गया है.
कंपनी ग्रामीणों में दहशत फैलाकर बगैर मुआवजा राशि भुगतान किये जमीनों पर कब्जा कर रही है. साथ ही बड़कागांव के स्थानीय लोगों को नौकरी देने के बजाय कंपनी बिहार, ओड़िसा, आंध्र प्रदेश के लोगों को नौकरी देकर अपना कोरम पूरा कर रही है.
पूर्व में भी एनटीपीसी और प्रशासन की मिलीभगत से पिछली सरकार को मोटी रकम देकर 300 करोड़ रुपये का मुआवजा घोटाला एनटीपीसी द्वारा किया गया था. इसकी जांच की गयी और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मुख्यमंत्री ने मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.