विहिप ने लोहरदगा घटना के घायलों को मुआवजा देने की मांग की
रांची : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि लोहरदगा जिला में 23 जनवरी 2020 को सीएए के समर्थन में शांतिपूर्ण समर्थन रैली निकाली गयी थी. उस रैली में कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया़ घटना में कई लोग गंभीर रूप से […]
रांची : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि लोहरदगा जिला में 23 जनवरी 2020 को सीएए के समर्थन में शांतिपूर्ण समर्थन रैली निकाली गयी थी. उस रैली में कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया़
घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. विहिप द्वारा राज्यपाल को एक ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें दोषियों को गिरफ्तार करने एवं घायलों का नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था कराने की मांग की गयी है.
जलायी गयी दुकानों, घरों एवं वाहनों का मुआवजा देने की मांग गयी. साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 10 – 10 लाख मुआवजा देने की मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल में संगठन मंत्री केशव राजू , प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, विजय कुमार पांडेय, अमर प्रसाद आदि मौजूद थे शिव प्रसाद व अन्य शामिल थे.