दायें की जगह बायें यूरेटर में डाल दिया स्टेंट

रांची : लातेहार निवासी ग्रेजुएशन के छात्र अमित कुमार ने यूरोलॉजिस्ट डॉ अनूप साहू पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. छात्र व उसके परिजनों का आरोप है कि सेवा सदन के ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया था. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने बताया था कि दायें साइड में पेशाब की नली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2020 2:17 AM

रांची : लातेहार निवासी ग्रेजुएशन के छात्र अमित कुमार ने यूरोलॉजिस्ट डॉ अनूप साहू पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. छात्र व उसके परिजनों का आरोप है कि सेवा सदन के ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया था.

अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने बताया था कि दायें साइड में पेशाब की नली में स्टोन है. दूरबीन से ऑपरेशन करना पड़ेगा. जब ऑपरेशन कराने की बात आयी, तो डॉक्टर साहब ने कहा कि सेवा सदन अस्पताल में ऑपरेशन का खर्च करीब 60 हजार रुपये पड़ेगा, लेकिन मेरे क्लिनिक में 40 हजार रुपये में हो जायेगा.
ऑपरेशन दूरबीन के माध्यम से किया गया, लेकिन दायें यूरेटर की जगह बायें में स्टेंट डाल दिया गया.
दो दिन बाद जब अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भेजा गया, तो पता चला कि दायें यूरेटर में स्टोन पहले की तरह है. डाॅक्टर को जब इसकी जानकारी दी गयी, तो उन्होंने कहा कि आज ही दायें साइड भी ऑपरेशन कर स्टोन निकाल दिया जायेगा. ज्यादा दिन बाद आने पर अलग खर्च लगेगा. इसके बाद दूसरी तरफ भी ऑपरेशन कर स्टेंट डाल दिया गया है.
अब डाॅक्टर से जब मिलवाने के लिए कर्मचारियों से कहा जा रहा है, तो बताया जा रहा है कि डॉक्टर साहब बाहर हैं.अमित के पिता छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ में कार्यरत हैं. उनके आग्रह पर शनिवार को सीआरपीएफ के मेडिकल डीआइजी ने मरीज से मुलाकात की. परिजनों ने बताया कि सीआरपीएफ की मेडिकल टीम ने ऑपरेशन में गलती पायी है.
लातेहार के युवक ने डॉ अनूप साहू पर गलत ऑपरेशन करने का लगाया आरोप
अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में कई बार स्टोन का पता नहीं चलता है. दूरबीन के माध्यम से जब हम यूरेटर में पहुंचे, तो बायीं नली में भी स्टोन मिला, जिसे हटा दिया गया. दाहिने यूरेटर का स्टोन भी हटा दिया गया है. यह मरीज की सहमति लेकर किया गया है. ऑपरेशन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की गयी है.
डॉ अनूप साहू, यूरोलॉजिस्ट

Next Article

Exit mobile version