लालू यादव का संघर्ष जरूर रंग लायेगा

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से शनिवार को बेटी, समधी अजय यादव व विधायक अनिता देवी ने मुलाकात की. समधी कैप्टन अजय सिंह यादव व बेटी धन्नो यादव ने लालू से मिलने के बाद उनके स्वास्थ्य पर पर चिंता जतायी. समधी ने कहा कि हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2020 8:26 AM

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से शनिवार को बेटी, समधी अजय यादव व विधायक अनिता देवी ने मुलाकात की. समधी कैप्टन अजय सिंह यादव व बेटी धन्नो यादव ने लालू से मिलने के बाद उनके स्वास्थ्य पर पर चिंता जतायी. समधी ने कहा कि हम भगवान से लालू प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

उनका संघर्ष जरूर रंग लायेगा. सीएए, एनआरसी व एनपीआर देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से ध्यान भटकाने के लिए जाया जा रहा है. वहीं लालू की बेटी धन्नो ने कहा कि पिताजी परिवार व बच्चों को बहुत मिस करते हैं. छोटे भाई तेजस्वी यादव की शादी के बारे में पूछे जाने पर धन्नो ने कहा कि तेजस्वी अभी अपने राजनीतिक जीवन को संवारने में लगे हैं.
उसके बाद वे शादी करेंगे. वहीं तेजप्रताप के बारे में पूछे जाने पर वह चुप्पी साध ली. इधर, इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने बताया कि लालू प्रसाद का स्वास्थ्य पहले की तरह है. किसी प्रकार की कोई बड़ी समस्या नहीं है. शुगर व बीपी अनियंत्रित होते रहता है. दवा से उसे सामान्य कर लिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version