आयुष्मान” में गड़बड़ी पर 2.44 करोड़ की पेनाल्टी

संजय, रांची : अायुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध (इंपैनल्ड) अस्पतालों में लगातार गड़बड़ी हो रही है. पकड़ में आ सकनेवाले मामले में संबंधित अस्पतालों को शो-कॉज नोटिस जारी करने तथा सूची से हटाने (डीइंपैनल्ड) सहित उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. अब तक 200 से अधिक अस्पतालों पर कार्रवाई हुई है. इधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2020 8:28 AM

संजय, रांची : अायुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध (इंपैनल्ड) अस्पतालों में लगातार गड़बड़ी हो रही है. पकड़ में आ सकनेवाले मामले में संबंधित अस्पतालों को शो-कॉज नोटिस जारी करने तथा सूची से हटाने (डीइंपैनल्ड) सहित उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. अब तक 200 से अधिक अस्पतालों पर कार्रवाई हुई है.

इधर, 24 जनवरी तक कुल 38 अस्पतालों में गड़बड़ी पायी गयी. इनमें से 12 पर करीब 2.44 करोड़ रुपये की पेनाल्टी (अर्थ दंड) लगायी गयी है तथा शेष को शो-कॉज व डीइंपैनल्ड किया गया है. सबसे अधिक पेनाल्टी करीब 1.19 करोड़ रुपये कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया स्थित जय प्रकाश अस्पताल पर लगायी गयी है.
आरोप है कि इस अस्पताल ने फर्जी मरीजों का इलाज दिखा कर आयुष्मान भारत योजना का संचालन कर रही नोडल एजेंसी झारखंड अारोग्य मिशन सोसाइटी से बिल क्लेम किया है. गड़बड़ी पकड़ में आने पर अस्पताल प्रबंधन से कहा गया है कि वह कुल बिल क्लेम की पांच गुना राशि बतौर पेनाल्टी अदा करे.
24 जनवरी तक 38 अस्पतालों में गड़बड़ी पायी गयी, 12 पर लगायी गयी पेनाल्टी
सबसे ज्यादा 1.19 करोड़ की पेनाल्टी कोडरमा के जय प्रकाश अस्पताल पर लगी
कुल 690 अस्पताल हैं सूचीबद्ध : झारखंड में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत सितंबर 2018 में हुई. तब से अब तक राज्य के 690 अस्पतालों को इस योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है, जहां संबंधित योजना के लाभुक मरीज अपना इलाज करा सकते हैं.
इनमें से 221 सरकारी व 469 निजी अस्पताल हैं. वहीं, इन अस्पतालों में करीब चार लाख मरीजों का इलाज किया गया. इसके एवज में अस्पतालों ने अब तक 385 करोड़ रुपये का क्लेम किया है. इसके विरुद्ध सरकार ने 312 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है.
इन अस्पतालों पर लगी पेनाल्टी
नाम जिला पेनाल्टी की रकम
जय प्रकाश अस्पताल कोडरमा 1.19 करोड़
नेत्र ज्योति अस्पताल पलामू 94.57 लाख
स्टील सिटी क्लिनिक पूर्वी सिंहभूम 13.20 लाख
एंड रिसर्च सेंटर
नवजीवन अस्पताल पलामू 6.50 लाख
प्राइम हॉस्पिटल रामगढ़ 3.20 लाख
आलम अस्पताल गढ़वा 2.49 लाख
दिव्यांजलि नर्सिंग होम गढ़वा 1.76 लाख
जैन अस्पताल बोकारो 1.68 लाख
मीना जनरल अस्पताल गिरिडीह 0.60 लाख
झारखंड अस्पताल रामगढ़ 0.39 लाख
संजीवनी नर्सिंग होम रांची 0.20 लाख
शिवगीत सेवा सदन हजारीबाग 0.12 लाख
नर्सिंग होम

Next Article

Exit mobile version