सफाई के लिए निगम व लायंस सर्विसेज के बीच हुआ एमओयू
रांची : नगर निगम व लायंस सर्विसेज कंपनी के बीच शनिवार को एमओयू किया गया. नगर निगम की ओर से उप नगर आयुक्त (सफाई निगरानी अधिकारी) व लायंस सर्विसेज के प्रबंधक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. एमओयू के बाद कंपनी 15 फरवरी से सफाई का कार्य करेगी. प्रतिदिन 120 किमी शहर की मुख्य सड़क पर […]
रांची : नगर निगम व लायंस सर्विसेज कंपनी के बीच शनिवार को एमओयू किया गया. नगर निगम की ओर से उप नगर आयुक्त (सफाई निगरानी अधिकारी) व लायंस सर्विसेज के प्रबंधक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. एमओयू के बाद कंपनी 15 फरवरी से सफाई का कार्य करेगी. प्रतिदिन 120 किमी शहर की मुख्य सड़क पर सफाई का कार्य किया जायेगा.
सफाई कार्यों की निगरानी के लिए ऑनलाइन कैमरा व जीपीएस का इस्तेमाल किया जायेगा. गौरतलब है कि कंपनी अमृतसर, चंड़ीगढ़, दिल्ली, पटना व भुवनेश्वर समेत कई शहर में सफाई का कार्य कर रही है. एमओयू के दौरान मेयर आशा लकड़ा, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त शंकर यादव समेत निगम के अधिकारी व कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे.