रांची : छात्रा से अश्लील हरकत कर रहे दो युवक पकड़ाये
रांची : सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने जयप्रकाश निवासी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करनेवाले दो युवक बुंडू निवासी दिवाकर साहू व पंडरा के लक्ष्मीनगर निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है़ दोनाें कुछ दिनों से छात्रा का पीछा कर रहे थे़ सोमवार को तो हद ही कर दी. दोनों छात्रा का पीछा करते हुए […]
रांची : सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने जयप्रकाश निवासी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करनेवाले दो युवक बुंडू निवासी दिवाकर साहू व पंडरा के लक्ष्मीनगर निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है़ दोनाें कुछ दिनों से छात्रा का पीछा कर रहे थे़ सोमवार को तो हद ही कर दी. दोनों छात्रा का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गये़ वहां छात्रा काे अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे़ लड़की शोर मचाने लगी. इसके बाद भी दोनों अश्लील हरकत करते रहे
इतने में छात्रा की मां घर से निकली और शोर मचाया तो मुहल्ले के लोग जमा हो गये़ मुहल्ले के लोगों ने दोनों युवकों ने पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद सुखदेवनगर पुलिस को बुला कर सौंप दिया़ बताया जता है कि दोनों रातू रोड में प्राइवेट काम करते हैं और कुछ दिनों से छात्रा को आते-जाते परेशान कर रहे थे़ लोक लाज के डर से छात्रा किसी को कुछ नहीं बता पा रही थी. इस कारण युवकों का मनोबल बढ़ गया था और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.