रांची : प्लास्टिक से हो रहे दुष्प्रभाव पर ध्यान देना जरूरी : सिंह

रांची : डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 21वीं सदी में पर्यावरण संरक्षण और इसकी चुनौतियों विषय पर संकाय संवर्धन कार्यक्रम का उदघाटन सोमवार को किया गया. 27 जनवरी से दो फरवरी तक आयोजित यह कार्यशाला डीएसपीएमयू और एचआरडी मंत्रालय के पंडित मदनमोहन मालवीय शिक्षण और प्रशिक्षण राष्ट्रीय अभियान की पहल पर हंसराज कॉलेज नयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 6:42 AM
रांची : डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 21वीं सदी में पर्यावरण संरक्षण और इसकी चुनौतियों विषय पर संकाय संवर्धन कार्यक्रम का उदघाटन सोमवार को किया गया. 27 जनवरी से दो फरवरी तक आयोजित यह कार्यशाला डीएसपीएमयू और एचआरडी मंत्रालय के पंडित मदनमोहन मालवीय शिक्षण और प्रशिक्षण राष्ट्रीय अभियान की पहल पर हंसराज कॉलेज नयी दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है. इसमें 65 प्रतिभागी शामिल भाग ले रहे हैं.
मुख्य वक्ता भारत सरकार के पूर्व राजदूत डॉ दीपक बोहरा ने भारत में वर्तमान में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन की ओर ध्यान देने पर बल दिया. उन्होंने लोगों से आसपास में घटित हो रही बातों को सकारात्मक परिवेश में देखने की बात कही. विशिष्ट अतिथि पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरबीपी सिंह ने पर्यावरण से संबंधित चुनौतियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की चर्चा की.
कुलपति ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया बल
डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने पर्यावरण के संरक्षण पर बल दिया और लोगों को सामूहिक दिशा में परस्पर सहयोग करने की बात कही. कार्यक्रम में कुलपति के अलावा कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी, डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह, मेंटर डॉ अभय कृष्ण सिंह, समन्वयक डॉ शमा सोनाली व डॉ शुचि संतोष मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version