रांची : संजीवनी बिल्डकॉन मामले में आरोप गठन
रांची : सीबीआइ के विशेष विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में संजीवनी बिल्डकॉन के पक्ष में गलत म्यूटेशन करने के आरोप में रातू अंचल के तत्कालीन सीओ ओम प्रकाश तथा तत्कालीन धनबाद डीटीओ ओम प्रकाश यादव एवं हलका कर्मचारी श्याम सुंदर नाथ राय पर सोमवार को आरोप गठन (चार्ज फ्रेम) हुआ़ मामला आरसी 3/13 […]
रांची : सीबीआइ के विशेष विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में संजीवनी बिल्डकॉन के पक्ष में गलत म्यूटेशन करने के आरोप में रातू अंचल के तत्कालीन सीओ ओम प्रकाश तथा तत्कालीन धनबाद डीटीओ ओम प्रकाश यादव एवं हलका कर्मचारी श्याम सुंदर नाथ राय पर सोमवार को आरोप गठन (चार्ज फ्रेम) हुआ़ मामला आरसी 3/13 से जुड़ा है़ सूचक मनोज श्रीवास्तव ने आरोप लगाया था कि ऐश्वर्या रेसीडेंसी में जमीन देने के नाम पर 5.37 लाख रुपये की ठगी हुई
मामले में संजीवनी बिल्डकॉन एमडी जेडी नंदी, अनामिका नंदी सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था़ जब जांच हुई तो पता चला कि रातू के तत्कालीन सीओ ओम प्रकाश भी संजीवनी बिल्डकॉन के पक्ष में काम कर रहे थे़ अन्य आरोपियों पर आरोप गठन के लिए चार फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी है़ संजीवनी बिल्डकॉन के खिलाफ जमीन-फ्लैट का सपना दिखाकर करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में रांची के विभिन्न थानों में करीब 34 प्राथमिकी दर्ज है़ एक अन्य मामले में भी ओम प्रकाश यादव पर आरोप गठन हो चुका है़ संजीवनी बिल्डकॉन मामले में तीसरा आरोप गठन हुआ है. इसके पहले दो मामले में निदेशकों और अन्य पर अाराेप गठन हो चुका है़