रांची : गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में रांची पुलिस के सात पदाधिकारियों को सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने सम्मानित किया़ कार्यक्रम में सिटी एसपी सौरभ सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे़
ये किये गये सम्मानित
यशोधरा (डीएसपी साइबर सेल) : अपराध के रोकथाम में सराहनीय कार्य के लिए.
नीरज कुमार (डीएसपी 1): अल्प पदस्थापन अवधि में अपराधियों एवं उग्रवादियों के विरुद्ध सार्थक कार्रवाई के लिए.
वेंकटेश कुमार (थाना प्रभारी सदर) : विधि व्यवस्था संधारण एवं अनुसंधान नियंत्रण के लिए.
विनोद कुमार (थाना प्रभारी अरगोड़ा): विधि व्यवस्था संधारण एवं अनुसंधान नियंत्रण के लिए.
शशि रंजन (पंडरा ओपी प्रभारी): विधि व्यवस्था संधारण एवं अनुसंधान नियंत्रण के लिए.
विनय यादव (दारोगा) : निष्ठा एवं कुशलता से अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए .
उपेंद्र तिवारी (दारोगा) : निष्ठा एवं कुशलता से अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए.