रांची : डकैती के लिए चार दिनों से कर रहे थे रेकी, पांच अरेस्ट

फॉर्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी में लूटपाट की थी योजना रांची : सर्कुलर रोड स्थित फॉर्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी में डकैती के प्रयास मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों वैशाली के हाजीपुर निवासी अभय कुमार राय, आनंद कुमार पांडेय, श्यामबाबू सिंह उर्फ लोहा सिंह, मनोज राय व अमर जीत कुमार को गिरफ्तार किया है़ जबकि एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 6:44 AM
फॉर्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी में लूटपाट की थी योजना
रांची : सर्कुलर रोड स्थित फॉर्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी में डकैती के प्रयास मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों वैशाली के हाजीपुर निवासी अभय कुमार राय, आनंद कुमार पांडेय, श्यामबाबू सिंह उर्फ लोहा सिंह, मनोज राय व अमर जीत कुमार को गिरफ्तार किया है़ जबकि एक अपराधी भागने में सफल हो गया़ अपराधियों के पास से एक देसी सिक्सर, एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, दो बाइक व 20 गोली बरामद किये गये है़ं यह जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी दी़ इस दौरान सिटी एसपी सौरभ सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे़
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सबसे पहले अभय कुमार राय को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर मास्टरमाइंड आनंद कुमार पांडेय सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया़ अपराधियों ने बताया कि चार दिनों से वे लोग फॉर्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी की रेकी कर रहे थे़ उन्हें दुकान के पीछे का दरवाजा भी पता था.
डकैती के बाद वे लोग उसी दरवाजे से भागने वाले थे़ लेकिन दुकानदार पवन गुप्ता की हिम्मत के कारण अपराधी अपने मंसूबे में विफल हो गये और एक अपराधी पकड़ा गया़ जबकि अन्य फरार हो गये़ हालांकि जो अपराधी हाजीपुर भागनेवाले थे, उन्हें खादगढ़ा बस स्टैंड से पकड़ लिया गया़ उन लोगाें ने मोतिहारी के चकिया में बंधन बैंक में डकैती करने की बात स्वीकार की है़ ये अपराधी अंतरराज्यीय बैंक व जेवर दुकान में लूटपाट करने की घटना में शामिल रहे है़ं
बांधगाड़ी में 25 दिन पहले किराये पर लिया था मकान
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांचों अपराधी शनिवार की रात फॉर्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी में घुसे थे. ये सभी घटना को अंजाम दे पाते उससे पहले पवन गुप्ता साहस दिखाते हुए उन सभी से भिड़ गये़ उन्होंने एक अपराधी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी़ बताया जाता है कि सभी अपराधी 25 दिन पहले से बांधगाड़ी में किराये के मकान में रह रहे थे़ उन्हें अभय कुमार राय ने बुलाया था़ उसने कहा था कि वह लंबे समय तक बस चालक के रूप में काम कर चुका है़ इसलिए उसे रांची के बारे में सारी जानकारी है़ उसने अपने साथियों को बताया था कि फॉर्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी में मोटी रकम मिलेगी़ उसके बाद दुुकान की रेकी की गयी और शनिवार की रात घटना को अंजाम देने के लिए वे लोग घुसे, लेकिन पकड़े गये़
तीन अपराधियों को एएसआइ ने दबोचा
अपराधियों को पकड़ने में खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित टीओपी के प्रभारी भीम सिंह की भूमिका अहम रही़ जिस वक्त अपराधी बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड पहुंचे थे उस समय अन्य पुलिसकर्मी गश्ती में निकल गये थे़ इसके बावजूद अपराधियों के बस स्टैंड पहुंचने की सूचना पर वे अकेले ही पहुंच गये और तीन अपराधियों को पकड़ लिया़ बाद में एक और बदमाश को पकड़ लिया गया़ उसके बाद उन्होंने लोअर थाना प्रभारी को फोन कर बुलाया. फिर सभी अपराधियों के पकड़े जाने की सूचना वरीय अधिकारियाें को दी गयी़
दुकानदार को पुलिस करेगी सम्मानित
एसएसपी ने बताया कि साहस का परिचय देते हुए अपराधी को पकड़ने वाले पवन गुप्ता को रांची पुलिस की ओर सम्मानित किया जायेगा, ताकि उनसे प्रेरणा लेकर रांचीवासी सीख ले़ं एसएसपी ने कहा की पुलिस तो अपना काम करती है यदि आम लोग भी थोड़ा साहस दिखायें तो अपराधियों का मनोबल टूटेगा और वे लोग अपराध करने से डरेंगे़

Next Article

Exit mobile version