रांची : एनएच 98 होगा फोर लेन का
रांची : एनएचएआइ राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 98 को फोर लेन करेगा. हरिहरगंज इलाके में पड़वा मोड़ तक इसे फोर लेन करना है. करीब 34 किमी तक फोर लेन का काम करना है. इसके लिए एनएचएआइ ने टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर का निबटारा भी फरवरी माह में कर दिया जायेगा. लंबे समय से […]
रांची : एनएचएआइ राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 98 को फोर लेन करेगा. हरिहरगंज इलाके में पड़वा मोड़ तक इसे फोर लेन करना है. करीब 34 किमी तक फोर लेन का काम करना है. इसके लिए एनएचएआइ ने टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर का निबटारा भी फरवरी माह में कर दिया जायेगा. लंबे समय से इस मार्ग को फोर लेन करने की मांग थी. इसके लिए काफी प्रयास किया गया था. हाल में एनएचएआइ ने फोर लेन करने की योजना तैयार की थी.