रांची : ओसामा की गर्लफ्रेंड को छेड़ता था डॉन इसलिए उसे मारने गया था निवारणपुर
रांची : चुटिया थाना की पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कुर्बान चौक निवासी असद बिलाल, ओसामा और इलाही नगर निवासी जुनैद अंसारी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने ओसामा के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. हथियार के साथ घूमने की सूचना मिलने के बाद चुटिया […]
रांची : चुटिया थाना की पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कुर्बान चौक निवासी असद बिलाल, ओसामा और इलाही नगर निवासी जुनैद अंसारी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने ओसामा के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. हथियार के साथ घूमने की सूचना मिलने के बाद चुटिया पुलिस ने तीनों को सोमवार को निवारणपुर से गिरफ्तार किया था. जेल भेजने से पहले तीनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की.
ओसामा ने बताया कि वह हथियार लेकर हिंदपीढ़ी निवासी इबरार उर्फ डॉन की हत्या करने गया था. क्योंकि उसे सूचना मिली थी डॉन किसी से मिलने निवारणपुर गया हुआ है. इसलिए वह उसकी तलाश में दो सहयोगियों के साथ निवारणपुर पहुंचा था. ओसामा ने बताया कि वह हिंदपीढ़ी निवासी एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन डॉन उससे छेड़खानी करता करता था.
वह युवती को परेशान करने के लिए कुछ लड़कों के सहयोग से उसका मोबाइल नंबर भी मांग रहा था. इस बात की शिकायत युवती ने ओसामा से की थी. इसके बाद ओसामा ने बदला लेने के लिए डॉन की हत्या की योजना तैयार की, ताकि वह दोबारा युवती को परेशान नहीं कर सके. उसे अपने एक परिचित के जरिये हथियार मिला था.