रांची : निगम ने 54 लाभुकों को दिया फ्लैट का आवंटन पत्र
रांची : बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में बने 54 फ्लैटों का आवंटन मंगलवार को लॉटरी के माध्यम से निगम सभागार में किया गया. मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त शंकर यादव व रजनीश कुमार की उपस्थिति में लाभुकों को आवंटन पत्र दिया गया. मेयर ने सभी लाभुकों […]
रांची : बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में बने 54 फ्लैटों का आवंटन मंगलवार को लॉटरी के माध्यम से निगम सभागार में किया गया. मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त शंकर यादव व रजनीश कुमार की उपस्थिति में लाभुकों को आवंटन पत्र दिया गया. मेयर ने सभी लाभुकों से अपील की है कि सरकार ने आपको फ्लैट तो दे दिया है, लेकिन इसकी देखरेख करने की जिम्मेवारी आपकी है. मौके पर लाभुकों के साथ-साथ चडरी सरना समिति के रवि मुंडा ने निगम के प्रति आभार जताया.